पुणे दीवार हादसे में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, मुंबई में मानसून की पहली बारिश में हाहाकार मच गया
मुंबई में मानसून की पहली बारिश हुई. पहली फुहार में ही मुंबई में हाहाकार मच गया. जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्तपन्न हो गई. मुंबईकरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश होते ही गाड़ी पानी में तैरने लगी. लोगों का जीना दूभर हो गया. आवाजाही बिल्कुल ठप हो गई. यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. वहीं पहली फुहार ने कुछ लोगों के लिए आफत बन के आई. बारिश से पहले बीएमसी ने बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन पोल एक बार फिर खुल गई.
बारिश ने शुक्रवार को तीन लोगों की जान ले ली. वहीं 4 से अधिक घायल हो गए. शनिवार की तड़के पुणे में दीवार गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की ज्यादातर संख्या बिहार के रहनेवाले थे. बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से दीवार गिर गई. उधर कुर्ला रेलवे स्टेशन (पश्चिम) पर एक बिल्डिंग के कुछ हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया. हादसे में किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है
वहीं घाटकोपर (पश्चिम) के जागरुती नगर में एक मकान की दीवार गिर गई. इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत की खबर नहीं है. उधर भिवंडी और अन्य इलाकों में जलभराव हो गया है. ठाने में भारी बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति हो गई है.

