थम नहीं रही 'कांतारा' की रफ्तार....मंडे टेस्ट में फेल हो गई आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी'
The pace of 'Kantara' did not stop.... Ayushmann Khurrana's 'Doctor Ji' failed in the Monday test
हिंदी से लेकर तमिल, तेलुगू और कन्नड़ तक की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। हालांकि, मणिरत्नम के निर्देशन में बनी 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे अच्छी कमाई की है। इसके अलावा विक्रम वेधा और गॉडफादर की हालत खराब है।
हिंदी से लेकर तमिल, तेलुगू और कन्नड़ तक की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। हालांकि, मणिरत्नम के निर्देशन में बनी 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे अच्छी कमाई की है। इसके अलावा विक्रम वेधा और गॉडफादर की हालत खराब है। वहीं डॉक्टर जी की कमाई में भी सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है। इसी बीच सोमवार को सभी फिल्मों की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं-
विक्रम वेधा - शुरुआत में ठीक-ठाक प्रदर्शन करने वाली विक्रम वेधा की कमाई में अब लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को हुई फिल्म की कमाई की बात करें तो विक्रम वेधा ने 18वें दिन महज 40 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई देशभर में 76.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।
पीएस-1- पीएस-1 के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद मेकर्स के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। 30 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का अब तक का कलेक्शन काफी अच्छा रहा है। इस बीच फिल्म के 18वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। वीकएंड के बाद सोमवार को इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने सोमवार को 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 250.55 करोड़ रुपये हो गई है।
डॉक्टर जी - आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी ने पहले दिन औसत कमाई की थी। वहीं दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिली थी। आयुष्मान खुराना की फिल्म के सोमवार के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार डॉक्टर जी ने फिल्म ने महज दो करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही अब फिल्म की कुल कमाई देशभर में 17.03 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
कांतारा - साउथ सिनेमा की मिनी बजट फिल्म 'कांतारा' बॉक्स ऑफिस पर अभी भी धमाल मचा रही है। महज 16 करोड़ की लागत से तैयार हुई यह फिल्म साउथ के बाद अब हिंदी में भी जमकर कमाई कर रही है। कन्नड़ भाषा में बनी यह फिल्म अब हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो चुकी है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने सोमवार को 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं इस फिल्म की अब कुल कमाई 118.09 करोड़ रुपये हो गई है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List