4.jpg)
विरार में नदी के घाट पर सेल्फी ले रहे थे एक ही परिवार के 4 लोग, पैर फिसला और 2 पानी में बह गए...
4 people of the same family were taking selfie on the river ghat in Virar, their feet slipped and 2 got washed away in the water.
विरार में वैतरणा नदी के घाट पर सेल्फी लेने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। सेल्फी लेते समय 4 लोग फिसल कर नदी में गिर गए। इनमें से 2 बाहर निकल पाने में सफल रहे, लेकिन 2 की डूबने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों शव बरामद कर लिए गए हैं।
विरार : विरार में वैतरणा नदी के घाट पर सेल्फी लेने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। सेल्फी लेते समय 4 लोग फिसल कर नदी में गिर गए। इनमें से 2 बाहर निकल पाने में सफल रहे, लेकिन 2 की डूबने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों शव बरामद कर लिए गए हैं।
चारों लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। मांडवी थाने के सीनियर निरीक्षक प्रफुल्ल वाघ ने बताया कि नीला दामीसिंह डासना (24) और संतू डासना (15) चार लोगों के एक समूह का हिस्सा थीं। शनिवार शाम करीब 6 बजे जब ये लोग सेल्फी ले रहे थे तभी यह घटना हुई। उन्होंने कहा, 'सेल्फी लेने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और लहरों का प्रवाह तेज होने के कारण वे डूब गए।'
राज्य में भारी बारिश के बाद फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। विदर्भ, मराठवाड़ा के किसान प्राकृतिक आपदाओं से परेशान हैं। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति (एमपीसीसी) के अध्यक्ष नाना पटोले ने इस मामले पर राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार की घोषित सहायता राशि भी अभी तक किसानों को नहीं मिली है।
प्रशासन धीमी गति से पंचनामा बना रहा है और मानसून की वापसी होने पर भी फसलों को नुकसान पहुंचा है। पटोले ने कहा कि इस वर्ष प्रकृति ने किसान को काफी नुकसान पहुंचाया है। विदर्भ, मराठवाड़ा समेत राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिसमें खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई। सोयाबीन, कपास, अरहर, मक्का, बाजरा की फसलें बर्बाद हो गईं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार जल्द से जल्द किसानों की मदद करे, नहीं तो कांग्रेस पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन और भी तेज करेगी।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List