
बोरीवली स्थित गोराई विलेज में पिछले एक सप्ताह से पानी नहीं 5 हजार परिवार पानी की किल्लत से परेशान...
In Gorai Village, Borivali, there is no water since last one week, 5 thousand families are troubled by the water shortage.
Borivali स्थित गोराई गांव में पिछले एक सप्ताह से पानी नही आ रहा है। पानी की समस्या से इस परिसर के लगभग 5 हजार परिवार परेशान है। स्थानीय लोगो ने मनपा के खिलाफ हंडा मोर्चा निकालने की चेतावनी दी है।
मुंबई : Borivali स्थित गोराई गांव में पिछले एक सप्ताह से पानी नही आ रहा है। पानी की समस्या से इस परिसर के लगभग 5 हजार परिवार परेशान है। स्थानीय लोगो ने मनपा के खिलाफ हंडा मोर्चा निकालने की चेतावनी दी है।
बता दे कि गोराई स्थित लोअर कोलीवाड़ा, अप्पर कोलीवाड़ा, भंडार वाडा, जुई पाड़ा और गोराई का समुद्री किनारा वाले रोड के इलाको में पिछले एक सप्ताह से पानी नही आ रहा है। पानी की सप्लाई धीमी गति होने से गांव के इलाको में पानी नहीं आ रहा है जिससे लोग परेशान हो रहे है।
पिछले चार दिन से तो यह हालात है कि पानी की पूरी तरह सप्लाई ठप्प हो गई है इस तरह की जानकारी स्थानीय रहिवासी लासिता केनी ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी इसी तरह की हालत यहां हुई थी . लोगो का आरोप है कि मुंबई को जल आपूर्ति करने वाले तालाबों में पानी भरा हुआ है बावजूद इसके यहाँ के निवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
लोगो का कहना है की पानी किल्लत इतनी बढ़ गई है कि टैंकर से पानी पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जुई पाड़ा निवासी मचिंद्र क्षीरसागर ने कहा, पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है. हम कई दिनों से बीएमसी से शिकायत कर रहे हैं। लेकिन पानी की समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है।रॉयस्टन गोडिन्हो ने कहा कि हमें बीएमसी से केवल एक टैंकर मिल रहा है।
ये टैंकर पर्याप्त नहीं हैं। यह गांव के लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर रहा है । इस बीच, बीएमसी आर सेंट्रल वार्ड के सहायक आयुक्त प्रवीण विचारे से पानी की समस्या को लेकर जानकारी मांगी तो उन्होंने जवाब देने से टाल दिया। स्थानीय लोगो ने मनपा को चेताया कि अगले कुछ दिनों में पानी की समस्या दूर नही हुई तो मनपा के आर सेंट्रल वार्ड कार्यालय पर हंडा मोर्चा निकाल विरोध करेंगे
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List