1.jpg)
शिंदे गुट और ठाकरे गुट में दशहरा रैली को लेकर लगी होड़...सफल बनाने की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
The competition between Shinde faction and Thackeray faction over Dussehra rally, workers preparing to make it a success
दशहरा रैली Shinde गुट और Thackeray गुट के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। ऐसे में इस रैली को सफल बनाने के लिए दोनों गुटों में होड़ लग गई है। ठाकरे गुट के शिवसैनिक लोकल ट्रेन द्वारा दादर पहुँच कर उसके बाद शिवाजी पार्क तक जायेंगे। जबकि शिंदे गुट ने अपने शिवसैनिकों के लिए बसों की व्यवस्था कर राखी है।
ठाणे : दशहरा रैली Shinde गुट और Thackeray गुट के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। ऐसे में इस रैली को सफल बनाने के लिए दोनों गुटों में होड़ लग गई है। ठाकरे गुट के शिवसैनिक लोकल ट्रेन द्वारा दादर पहुँच कर उसके बाद शिवाजी पार्क तक जायेंगे। जबकि शिंदे गुट ने अपने शिवसैनिकों के लिए बसों की व्यवस्था कर राखी है।
साथ ही शिंदे गुट की तरफ से ढाई लाख शिवसैनिकों के खाने का पैकेट बांटा जाने वाला है और इसका ऑर्डर ठाणे के एक मराठी व्यवसाई को दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार विधायक प्रताप सरनाईक को करीब ढाई लाख शिवसैनिकों के लिए फूड स्टेशन से दशहरा रैली में आने वाले शिवसैनिकों के लिए भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ठाणे में एक नामी हलवाई से ऐसा खाना बनाने का काम दिया गया है। इस खाने के पैकेट में धापटे, थेपला, कचौरी, गुलाबजाम आदि का समावेश है। सरनाईक ने बताया कि इसके आलावा खिचड़ी, वड़ा पाव, समोसा जैसे खाद्य पदार्थ का लंच बॉक्स बनाया गया है।
शिंदे गुट के शिवसैनिक बसों में तो ठाकरे के लोकल ट्रेनों से होंगे शामिल शिंदे गुट की तरफ से दशहरा रैली के लिए 350 बसें ठाणे से रवाना होंगी और 50 हजार शिवसैनिक शामिल होंगे। दूसरी ओर, ठाकरे गुट की तरफ से दादर स्थित शिवतीर्थ पर दशहरा रैली के लिए शिवसैनिकों ने लोकल ट्रेन के साथ ही पैदल यात्रा को महत्व देने वाले है।
जिले से 185 एसटी बसें भी हुई बुक शिंदे गुट द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले कार्यकर्ताओं के लिए एसटी बसों की सुविधा की गई है। ठाणे जिले से एसटी की 185 बसों को छोड़ा जाने वाला है। जिसमें 160 बसें भिवंडी शहर और ग्रामीण क्षेत्र की शामिल है। जबकि 25 बसें वाड़ा बस डिपो से छोड़ी जाने वाली है।
Related Posts
1.jpg)
Post Comment
Latest News

Comment List