3.jpg)
नवी मुंबई के कोपरखैरने इलाके में ताश के पत्तों की तरह ढही 4 मंजिला इमारत, एक व्यक्ति की मौत...
A 4-storey building collapsed like a pack of cards in Navi Mumbai's Koparkhairane area, one person died.
Navi Mumbai के कोपरखैरने इलाके में शनिवार की रात तकरीबन साढे दस बजे के आसपास एक चार मंजिला इमारत ढह गई। हादसे के पहले ही इमारत हिलने लगी थी। इसलिए वहां रहने वाले तकरीबन 32 लोग बाहर आ गए थे जबकि 8 लोग बाहर निकल ही रहे थे तभी इमारत ढह गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी जख्मी नहीं हुआ था।
नवी मुंबई: नवी मुंबई के कोपरखैरने इलाके में शनिवार की रात तकरीबन साढे दस बजे के आसपास एक चार मंजिला इमारत ढह गई। हादसे के पहले ही इमारत हिलने लगी थी। इसलिए वहां रहने वाले तकरीबन 32 लोग बाहर आ गए थे जबकि 8 लोग बाहर निकल ही रहे थे तभी इमारत ढह गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी जख्मी नहीं हुआ था।
फायर ब्रिगेड अधिकारी के मुताबिक सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। हालांकि सुबह जब मलबा हटाने का काम शुरू था। तब वहां एक व्यक्ति की लाश मिलने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है यह इमारत 25 साल पुरानी थी जो नवी मुंबई के कोपरखैरने के सेक्टर 10 में मौजूद थी।
शव मिलने के बाद मलबे को सावधानीपूर्वक हटाया जा रहा है। दमकल विभाग और स्थानीय अधिकारियों ने बिल्डिंग के लोगों को बिल्डिंग के निवासियों को घटनास्थल पर बुलाकर लाश की शिनाख्त करने में मदद करने की गुजारिश की है घटनास्थल पर अभी भी राहत एवं बचाव कार्य शुरू है।
इमारत में कंपन होने के साथ ही लोगों ने खतरे को भांपते हुए बिल्डिंग से तुरंत निकलने का फैसला किया। आधे से ज्यादा लोग निकल चुके थे लेकिन कुछ लोग अभी भी इमारत से निकल ही रहे थे कि तभी ताश के पत्तों की तरह यह चार मंजिला इमारत ढह गई। अगर वक्त रहते यह सभी लोग बाहर न निकलते तब यह हादसा कई लोगों की जान ले सकता था।
Post Comment
Latest News

Comment List