एकनाथ शिंदे का शिवसेना पर पलटवार, सत्‍ता के लिए जिन्‍होंने हिंदुत्‍व छोड़ा, विचारधारा छोड़ी वो हमें गद्दार कह रहे हैं...

Eknath Shinde's counterattack on Shiv Sena, those who left Hindutva, left ideology for power, they are calling us traitors...

एकनाथ शिंदे का शिवसेना पर पलटवार, सत्‍ता के लिए जिन्‍होंने हिंदुत्‍व छोड़ा, विचारधारा छोड़ी वो हमें गद्दार कह रहे हैं...

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री Eknath Shinde ने कहा कि शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से सरकार बना ली थी, तब हम लोग इस फैसले के समर्थन में नहीं थे. जब हमारी पार्टी के नेता ने यह फैसला लिया तो हमने उसे आदेश मानते हुए स्‍वीकार किया था, लेकिन उस फैसले से कोई खुश नहीं था.

महाराष्‍ट्र : महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री Eknath Shinde ने कहा कि शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से सरकार बना ली थी, तब हम लोग इस फैसले के समर्थन में नहीं थे. जब हमारी पार्टी के नेता ने यह फैसला लिया तो हमने उसे आदेश मानते हुए स्‍वीकार किया था, लेकिन उस फैसले से कोई खुश नहीं था.

शिवसेना में मैं सबकी सुन रहा था और हमारे नेताओं के पास समय नहीं था. बहुत सारे लोग मेरे संपर्क में आए और मैंने उनकी मदद की. शिंदे दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारे नेताओं के खिलाफ काम हुआ, शिवसेना के खिलाफ काम हुआ, लोगों में बहुत गुस्‍सा था.

Read More भिवंडी : खतरनाक इमारत का हिस्सा झुकने से खाली कराकर तोड़ने का काम शुरू

एकनाथ शिंदे ने कहा कि चुनाव तो आते-जाते रहते हैं, जब आप पार्टी के लोगों के साथ गलत बर्ताव करेंगे तो आपके पास कौन आएगा? अब वो लोग हमें गद्दार कहते हैं, आपने तो कुर्सी के लिए हिंदुत्‍व को छोड़ दिया था. शिवसेना के संस्‍थापक बाला साहब की विचारधारा को छोड़ दिया था. ऐसे में गद्दार कौन है? शिंदे ने कहा कि हम तो हिन्दुत्व और बाला साहब की विचारधारा को आगे लेकर चल रहे हैं.

मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जनता सब जानती है कि गद्दार कौन है और खुद्दार कौन है. जनता ने आपको नकार दिया है. जनता को सब पता है कि किस ने सही किया और किस ने गलत किया. शिंदे ने कहा कि मैं सिर्फ देने वाला हूं, लेने वाला नहीं हूं. कोई भी यह नहीं कह सकता है कि मैंने किसी से पैसा लिया है. समय आने पर एक-एक बात करूंगा. मुझसे ज्‍यादा हिसाब किसके पास होगा.

Read More मुंबई: मराठी भाषा के नाम पर अगर कोई हिंसा करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी - मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News