अँधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव की जीत को लेकर तैयारियों में जुटी पार्टियां...

The parties engaged in preparations for the victory of the Andheri East assembly by-election ...

अँधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव की जीत को लेकर तैयारियों में जुटी पार्टियां...

रमेश लटके के निधन के बाद रिक्त हुई अँधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव में जीत के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष की जोरदार तैयारी शुरू है.

मुंबई : रमेश लटके के निधन के बाद रिक्त हुई अँधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव में जीत के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष की जोरदार तैयारी शुरू है. भले ही केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख घोषित नहीं किया है लेकिन  उद्धव ठाकरे ने रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके को उम्मीदवार घोषित कर दिया है वही भाजपा और शिंदे गुट की पूर्व नगरसेवक मुरजी पटेल को उम्मीदवार बना सकती है ऐसी चर्चा है.

अँधेरी पूर्व विधानसभा के होने वाले उपचुनाव में उध्दव ठाकरे और भाजपा और शिंदे गुट के बीच लड़ाई होने वाली है.वही सूत्रों का कहना है कि उध्दव ठाकरे की शिवसेना के उम्मीदवार का कांग्रेस और राकांपा समर्थन कर सकती है जिसके बाद एमवीए बनाम भाजपा-शिंदे गुट के बीच लड़ाई की संभावना है.अब देखना यह होगा की जनता किसका साथ देती है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  अँधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में उध्दव ठाकरे वाली शिवसेना की उम्मीदवार ऋतुजा लटके को कांग्रेस और राकांपा समर्थन दे सकती है.क्योंकि भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए राज्य में कांग्रेस और राकांपा ने शिवसेना का साथ देकर महाविकास आघाड़ी सरकार की स्थापना की थी.

जो ढाई साल तक सरकार चली लेकिन शिवसेना में भारी फुट के बाद सरकार गिर गई और शिवसेना के 40 बागी विधायकों के समर्थन के बाद एकनाथ शिंदे और भाजपा की सरकार बन गई है. रमेश लटके के निधन के बाद अँधेरी पूर्व विधानसभा के होने वाले उपचुनाव के लिए उद्धव ठाकरे द्वारा घोषित किए गए रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके के समर्थन को लेकर अभी पार्टी ने कोई निर्णय नहीं लिया है.

आने वाले सोमवार को प्रदेश के प्रभारी एच.के.पाटिल मुंबई आने वाले है.उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता  इस विषय पर बैठक कर अंतिम निर्णय लेंगे।  विधायक रमेश लटके के निधन के बाद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुझ पर विश्वास कर उम्मीदवार बनाया है जिसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करती हूँ.वही दूसरी तरफ उनके निधन के बाद जनता और कार्यकर्ताओ की मांग पर मैं  लगातार क्षेत्र का दौरा कर रही हूँ. इस दौरान लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.

विधायक के तौर पर उन्होंने जो कार्य किया है उससे क्षेत्र की सर्वाधिक जनता संतुष्ट है इसलिए मेरा विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद मुझे जरूर मिलेगा। उत्तर भारतीयों का गढ़ अँधेरी पूर्व विधानसभा मुंबई की उत्तर -पश्चिम लोकसभा के अंतर्गत आने वाली अँधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र उत्तर -भारतीयों का गढ़ माना जाता है.

इस सीट पर  ज्यादा तर उत्तर भारतीय नेताओं ने राज किया लेकिन साल 2000 से लेकर 2014 तक सुरेश शेट्टी उसके बाद 2014 और 2019 में रमेश लटके ने इस सीट पर जीत दर्ज की है लेकिन साल 2022 में हार्टअटैक के कारण लटके का निधन हो गया जिसके बाद यह सीट खाली पड़ी है.जल्द इस सीट पर चुनाव होना है.  

मुरजी पटेल मौजूदा समय में भाजपा के उत्तर -पश्चिम जिला के महामंत्री है.पूर्व नगरसेवक भी रह चुके हैं। साल  2019 के विधानसभा चुनाव में मुरजी  पटेल ने रमेश लटके के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। 2019 में राज्य में शिवसेना-भाजपा गठबंधन का ऐलान हुआ था। इसलिए अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट शिवसेना के खाते में गई। भाजपा और शिवसेना के गठबंधन उम्मीदवार रमेश लटके ने  62 हजार 773 मत लेकर जीत दर्ज की थी वही निर्दलीय उम्मीदवार की तौर पर 45 हजार 808 मत लेकर मुरजी पटेल ने दूसरा स्थान हासिल किया था.

शिवसेना में भारी फुट के बाद अँधेरी पूर्व के लिए होने वाले उपचुनाव में उद्धव ठाकरे की यह पहली परीक्षा होगी अगर इस चुनाव में उद्धव ठाकरे की तरफ से उम्मीदवार चुनाव जीत जाती है तो यह ठाकरे के लिए बड़ी बात हो सकती है.क्योंकि भाजपा और शिंदे गुट इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे। वही दूसरी तरफ अगर कांग्रेस और राकांपा ने उध्दव ठाकरे का पूरा समर्थन कर दिया तो ऋतुजा लटके की जीत हो सकती है.

Citizen Reporter

Report Your News

Join Us on Social Media

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

महाराष्ट्र में खुद को NCB का अधिकारी-कर्मचारी बताकर कर रहे थे ठगी, चार गिरफ्तार-कार जब्त... महाराष्ट्र में खुद को NCB का अधिकारी-कर्मचारी बताकर कर रहे थे ठगी, चार गिरफ्तार-कार जब्त...
अकोला जिले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी लोग खुद को नारकोटिक्स...
पालघर जिले की कंपनी में आग लगने से झुलसा मजदुर, इलाज के दौरान गई जान
राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में सजा सुनाए जाने के मद्देनजर, राज्य विधानसभा के बाहर मौन विरोध प्रदर्शन
खालिस्तानियों ने जहां उतारा था झंडा... भारतीयों ने वहीं फहराया तिरंगा, लगाए वंदे मातरम के नारे
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में चॉकलेट फैक्ट्री में घातक विस्फोट... 2 की मौत, 8 घायल
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की ड्रेस में ऐसी जगह था कट...टिक गईं लोगों की निगाहें, कहा- सब उर्फी से इंस्पायर हो रहे हैं
49 साल की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने पार की सारी हदें...पीछे से पूरी खुली ड्रेस पहनकर अर्जुन संग पहुंची इवेंट में

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media