डीपीएम केके राजौरिया पकडे गए रिश्वत लेते...

DPM KK Rajouria caught taking bribe

डीपीएम केके राजौरिया पकडे गए रिश्वत लेते...

भोपाल की 10 सदस्यीय टीम ने मंगलवार को मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के नेशनल हेल्थ मिशन के प्रभारी जिला कार्यक्रम मैनेजर (डीपीएम) कृष्णकांत राजौरिया को 10 हजार रुपये रिश्वत लेने रंगे हाथ पकड़ा है।

मध्यप्रदेश  : भोपाल की 10 सदस्यीय टीम ने मंगलवार को मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के नेशनल हेल्थ मिशन के प्रभारी जिला कार्यक्रम मैनेजर (डीपीएम) कृष्णकांत राजौरिया को 10 हजार रुपये रिश्वत लेने रंगे हाथ पकड़ा है।

डीपीएम राजौरिया पर जिला क्षय अधिकारी कार्यालय के बिलों की फाइलों के सत्यापन एवं आगे बढ़ाने के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। जिसकी पहली किस्त 10 हजार रुपये देते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

Read More कल्याण : दुष्कर्म के आरोपी के पिता से घूस मांगने पर एपीआई और  सिपाही गिरफ्तार

लोकायुक्त भोपाल के डीएसपी डा. सलिल शर्मा ने बताया कि अनावेदक प्रभारी डीपीएम राजोरिया को आवेदक डा. सुभाष जैन से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने पर रंगे हाथ पकड़कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। अनावेदक राजौरिया के विरुद्ध कार्रवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में देर शाम तक चलती रही।

Read More नवी मुंबई : भूमि अभिलेख कर्मचारी 50,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

कार्रवाई करने वाली लोकायुक्त टीम में डीएसपी डा सलिल शर्मा, इंस्पेक्टर रजनी तिवारी, इंस्पेक्टर विकास पटेल सहित चार आरक्षक शामिल रहे। उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को आवेदक जिला क्षय अधिकारी डा. सुभाष जैन ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संगठन भोपाल को शिकायत की थी।

लोकायुक्त डीएसपी डा. शर्मा ने बताया कि लोकायुक्त टीम मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे हरदा जिला मुख्यालय पहुंची। इसके बाद जैसे ही जिला क्षय अधिकारी डा जैन ने प्रभारी डीपीएम राजौरिया को रिश्वत की राशि 10 हजार रुपये नकद दिए, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने 3.48 बजे प्रभारी डीपीएम राजौरिया को पकड़ लिया। इसके बाद 3.49 बजे लोकायुक्त टीम ने प्रकरण में कार्रवाई शुरू कर दी, जो देर शाम तक चलती रही।

Read More नवी मुंबईः  3.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में सिडको के तीन कर्मचारियों सहित चार गिरफ्तार