भिखारी माफिया के हाथों बेच देती बच्चा, दादर रेलवे स्टेशन से महिला गिरफ्तार...

A child was sold to beggar mafia, woman arrested from Dadar railway station.

भिखारी माफिया के हाथों बेच देती बच्चा,  दादर रेलवे स्टेशन से महिला गिरफ्तार...

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल कदम के अनुसार बोरीवली जीआरपी पुलिस स्टेशन में एक महिला ने आठ सितंबर को शिकायत दर्ज कराई कि उसके तीन साल के बच्चे को दिल्ली से आई एक महिला और उसकी दो बेटियां लेकर लापता हो गई हैं।

मुंबई : दो बेटियों सहित बच्चा चोरनी मां को दादर रेलवे स्टेशन से बोरीवली की जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, इन तीनों पर एक मासूम बच्चे को चोरी करने का आरोप लगा है। पुलिस का यह भी कहना है कि इन तीनों मासूम को दिल्ली ले जाकर वहां के भिखारी माफियाओं के हाथों ५० हजार रुपयों में सौदा करने की योजना थी।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल कदम के अनुसार बोरीवली जीआरपी पुलिस स्टेशन में एक महिला ने आठ सितंबर को शिकायत दर्ज कराई कि उसके तीन साल के बच्चे को दिल्ली से आई एक महिला और उसकी दो बेटियां लेकर लापता हो गई हैं।

Read More ठाणे ; 31वीं ठाणे नगर निगम वर्षा मैराथन

पुलिस ने मामला दर्ज करके बोरीवली रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वहां कोई सुराग हाथ नहीं लगने पर अन्य रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगालते समय तीन वर्षीय मासूम दादर स्टेशन पर आरोपी महिला और उसकी बेटियों के साथ दिखाई दिया। जीआरपी पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी महिला को लापता बच्चे के साथ दादर स्टेशन से हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी महिला को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उसकी दोनों बेटियों को बाल सुधार गृह में रखा गया है। बोरीवली की जीआरपी पुलिस यह छानबीन कर रही है कि गिरफ्तार आरोपी महिला अब तक दिल्ली से कितनी बार मुंबई आ चुकी है और कितने मासूम बच्चों की चोरी की है।

Read More मुंबई : ‘बिग बॉस’ में एंट्री दिलाने का झांसा देकर भोपाल के डॉ.  से 10 लाख रुपए की ठगी

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News