आईपीएल 2019: ट्विटर पर ऋषभ पन्त ने मुंबई इंडियन्स को बताया था ‘FIXER’, अब असली सच आया सामने!!

मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन के अंतर से हराकर आईपीएल का ख़िताब चौथी बार अपने नाम किया है. बता दें, इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये थे, लेकिन इस लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 148 रन ही बना पाई.
हारे हुए मैच को जीत गई मुंबई इंडियंस
चेन्नई सुपर किंग्स को इस फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए अंतिम ओवर में मात्र 9 रन की जरुरत थी और उसके 5 विकेट शेष थे. गेंद जहां लसिथ मलिंगा के हाथ में थी. वहीं शेन वाटसन और रविन्द्र जडेजा जैसे बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे.
सभी को लग रहा था, कि यह मैच आसानी से चेन्नई सुपर किंग्स अपने नाम कर लेगी, लेकिन अंत में इस मैच को मुंबई इंडियंस की टीम ने 1 रन के करीबी अंतर से जीत लिया.
ऋषभ पंत के अकाउंट से मुंबई को फिक्सर बताने की तस्वीर वायरल
आपकों बता दें, कि मुंबई इंडियंस के फाइनल जीत के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है, जिसमे ऋषभ पंत के अधिकारिक अकाउंट से मुंबई इंडियंस को फिक्सर बताया गया है. दरअसल, तस्वीर में ऐसा लग रहा है, कि ऋषभ पंत ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, कि “मुंबई इंडियंस फिक्सर हैं…”
यह है तस्वीर का असली सच
आपकों बता दें, कि सोशल मीडिया में इस वायरल हो रही तस्वीर का असली सच कुछ और है. दरअसल, जसवंत ठाकुर नाम के यूजर द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर को फोटो शॉप के जरिये तैयार किया गया है. इसका तस्वीर का वास्तविकता के साथ कोई लेना-देना नहीं है.
हम इस बात की पुष्टि इसलिए कर रहे है, क्योंकि हमने ऋषभ पंत के ट्विटर और इन्स्टाग्राम अकाउंट पर काफी जांच-पड़ताल की है और हमें उनके सोशल मीडिया अकाउंट से मुंबई इंडियंस को फिक्सर बताने का कोई पोस्ट नहीं मिला है.
वर्तमान में कुछ लोग फोटो शॉप का काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल करना जानते हैं और अपनी इसी कला के जरिये वह इस तरह की तस्वीरों को बड़े ही आसानी से बना देते हैं, लेकिन देखा जाये, तो यह अपनी कला का दुरुपयोग करना है. किसी भी व्यक्ति को इस तरह की हरकत करना शोभा नहीं देती है.