
पालघर जिले में पशु तस्करों ने की वन रक्षकों को वाहन से कुचलने की कोशिश, छह गिरफ्तार
Animal smugglers tried to crush forest guards with vehicles in Palghar district, six arrested
महाराष्ट्र के पालघर जिले में छह संदिग्ध पशु तस्करों को पीछा कर दबोच लिया गया। आरोपियों ने अपने वाहन से वन कर्मियों को कुचलकर मारने की कोशिश की थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब वन रक्षक पालघर जिले के वाडा में खंडेश्वरी नाका पर वाहनों की जांच कर रहे थे।
पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में छह संदिग्ध पशु तस्करों को पीछा कर दबोच लिया गया। आरोपियों ने अपने वाहन से वन कर्मियों को कुचलकर मारने की कोशिश की थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब वन रक्षक पालघर जिले के वाडा में खंडेश्वरी नाका पर वाहनों की जांच कर रहे थे।
च चल रही थी तभी वन रक्षकों ने एक पिकअप वैन को तेजी से भागते देखा और उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान, वैन चालक ने वन विभाग की सरकारी जीप को दो बार टक्कर मार दी, ताकि वह पलट जाए। हालांकि, कुछ दूर जाने के बाद वन कर्मियों ने पुलिस की मदद से वैन में सवार छह संदिग्ध लोगों को काबू में कर लिया। पीछा करने के दौरान वन विभाग के दो वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
वैन में थी पांच भैंसें व एक गाय
वन अधिकारियों ने बताया कि वैन में पांच भैंसे और एक गाय थी। उन्हें बुरी हालत में भरकर ले जाया जा रहा था। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी सेवक के काम में बाधा और पशु क्रूरता निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

22.jpg)
Comment List