15.jpg)
शिवसेना युवानेता आदित्य ठाकरे के करीबी मनपा अधिकारियों का ट्रांसफर...वर्ली से शारद उघडे, ग्रांटरोड से प्रशांत गायकवाड़ हटाए गए
Transfer of Municipal officers close to Shiv Sena youth leader Aditya Thackeray... Sharad Ughde from Worli, Prashant Gaikwad removed from Grant Road
शिवसेना युवानेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबी रहे मनपा अधिकारियों को हटाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शुक्रवार को जी दक्षिण वार्ड ( वर्ली ) के सहायक आयुक्त शरद उघडे को हटाकर डी वार्ड (ग्रांट रोड) में कर दिया गया।
मुंबई : शिवसेना युवानेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबी रहे मनपा अधिकारियों को हटाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शुक्रवार को जी दक्षिण वार्ड ( वर्ली ) के सहायक आयुक्त शरद उघडे को हटाकर डी वार्ड (ग्रांट रोड) में कर दिया गया।
उघडे को आदित्य का करीबी अधिकारी माना जाता है। जबकि इसके पहले जी नार्थ दादर में सहायक आयुक्त रहे किरण दिघावकर को पहले ई वार्ड का सहायक आयुक्त बनाया गया था लेकिन एक सप्ताह के भीतर ही उन्हें पी नार्थ वार्ड मलाड में हटा दिया गया।
आदित्य के विधानसभा क्षेत्र वर्ली में कोरोना के दौरान एनएससीआई में कोविड सेंटर बनाने, कोरोना से निपटने और विकास योजनाओं को बढ़ाने में उघडे ने अहम भूमिका निभाई थी। जबकि भाजपा नेता किरीट सोमैया ने बड़ा घोटाला होने का आरोप लगाया था।
डी वार्ड में सहायक आयुक्त शासन गायकवाड़ को डी वार्ड से हटाकर इस्टेट डिपार्टमेंट में भेज दिया गया। वहीं संतोष कुमार धोंडे को जी दक्षिण का सहायक आयुक्त बनाया गया है। राजेश अक्रे को पी साउथ (गोरेगांव) जो की इसी वार्ड एक्सक्यूटिव इंजिनियर है उन्हें इसी वार्ड जका सहायक आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
गुरुवार को दो उपायुक्त का भी हुआ था तबादला मनपा जोन 2 के उपायुक्त हरसद काले को मध्यवर्ती खरीदी प्राधिकरण का उपायुक्त बनाया गया जबकि रामाकांत बिरादर को जोन २ के उपायुक्त हरसद काले के स्थान पर भेजा गया है। अभी कुछ दिन पहले ही उपायुक्त संगीता हसनाले और चंदा जाधव का ट्रांसफर किया गया था जिसको लेकर भरी हंगामा हुआ और मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को अपना फैसला बदलना पड़ा था
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List