17.jpg)
बार के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए गामदेवी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर निलंबित
मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में बार के खिलाफ कार्रवाई न करना सीनियर इंस्पेक्टर को मंहगा पड़ गया। गामदेवी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर गोकुलसिंह पाटील को निलंबित कर दिया गया है। दक्षिण विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने यह कार्रवाई की है। दरअसल एंटी नार्कोटिक्स सेल के डीसीपी शिवदीप लांडे की अगुआई में 27 अप्रैल को ग्रांटरोड स्टेशन के पास स्थित गोल्डन बार में छापेमारी की गई थी। इस दौरान 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। छापेमारी के दौरान देर रात पुलिस को यहां कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ 8 बार बालाएं भी मिलीं थीं। इसके बाद बार के खिलाफ कार्रवाई में नाकाम रहने के जिम्मेदार सीनियर इंस्पेक्टर पर आला अधिकारियों की गाज गिरी। सीनियर इंस्पेक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है। कारण या बताया जह रहा है कि FIR दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश करना होता है लेकिन टेबल जमीन देह कर जाने दिया गया| पिछले महीने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पेक्टर कल्याण घाडगे और पुलिस नाईक दत्तात्रय अंबोरे को इलाके में चल रहे अवैध बार सरोज पैलेस के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए निलंबित किया जा चुका है।
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
17.jpg)
Post Comment
Latest News

Comment List