6.jpg)
डेटिंग ऐप से नंबर चुराकर यौन संबंध का झांसा देकर अपहरण...दो गिरफ्तार
Kidnapping on the pretext of having sex by stealing numbers from dating app... two arrested
डेटिंग ऐप से नंबर चुराकर रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यौन संबंध का झांसा देकर पीड़ित को बुलाया और उसका अपहरण कर लिया था। उसे छोड़ने के बदले में पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी।
मुंबई: डेटिंग ऐप से नंबर चुराकर रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यौन संबंध का झांसा देकर पीड़ित को बुलाया और उसका अपहरण कर लिया था। उसे छोड़ने के बदले में पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी।
हालांकि पीड़ित से जब कुछ नहीं मिला तो आरोपी ने उसके पास रखे दो हजार नगदी सहित डिजिटल ट्रांजेक्शन से पांच हजार रुपए लूट कर फरार हो गया। ओशिवरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर धनावडे ने बताया कि माटुंगा में रहने वाला २४ वर्षीय पीड़ित इमिटेशन ज्वेलरी का कारोबारी है।
कुछ दिन पहले पीड़ित को एक मित्र ने डेटिंग ऐप की जानकारी दी थी। इसके बाद पीड़ित ने उक्त ऐप को डाउनलोड कर प्रोफाइल सेट किया। कुछ दिन पश्चात आरोपी ने ऐप से नंबर निकाल कर पीड़ित को फोन किया और महिला से संबंध बनाने पर १० हजार रुपए कमाई करने का ऑफर दिया और पीड़ित को जोगेश्वरी के लोटस पेट्रोल पंप के पास बुलाया।
रुपए मिलने की लालच में पीड़ित तय समय पर लोटस पेट्रोल पंप पहुंच गया। वहां से आरोपी उसे गाड़ी में बैठाकर आगे अपने साथ ले गए। इसके बाद आरोपी पीड़ित को पुलिस की धमकी देकर रंगदारी की मांग करने लगे। परंतु पीड़ित के पास इतने पैसे नहीं थे। पैसे नहीं मिलने का विश्वास होने पर आरोपियों ने नगदी और ई वॉलेट से पैसे लूट लिए।
डीसीपी मंजूनाथ सिंगे के मुताबिक पुलिस ने घटना क्षेत्र में लगाए गए सरकारी सीसीटीवी फुटेज की जांच की और अपने मुखबिरों को एक्टिव कर दिया। सीसीटीवी के आधार एक टैक्सी जोगेश्वरी की तरफ जाती दिखाई दी।
इसके बाद जांच में जुटी पीआई सचिन जाधवर, एपीआई आनंद नागराल सहित अन्य पुलिस कर्मियों की टीम को मुखबिरों से सूचना मिली कि वांछित टैक्सी लोटस पेट्रोल पंप के पास खड़ी है। पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी के खिलाफ अलग-अलग राज्य में पांच गंभीर मामले दर्ज हैं।
Post Comment
Latest News

Comment List