
डोम्बिवली रेल पुलिस ने 1 लाख 36 हजार के गुमशुदा जेवरात वापस लौटाई
मुंबई सेंट्रल रेल मार्ग के विद्याविहार से कोपर रेल स्थानक के बीच एक महिला स्वेता प्रकाश राजे की जेवरातों की थैली गुम हो चुकी थि.वे दोपहर की 12 बजकर 45 मिनटों के ट्रेन से अपने छोटे बच्चे के साथ सफ़र कर रही थी .उस सफर में वे कोपर रेल स्थानक पर उतरी .पर लोकल से उतरते समय वे जल्द बाजी में अपने जेवरातों की थैली भूलकर उतर गईं.जब तक उन्हें जेवरातों के थैली याद आती तब तक ट्रेन तेजीसे निकल चुकी थीं.फिर याद आनेपर स्वेता राजे ने डोम्बिवली रेल पुलिस में जाकर अपनी व्यथा सुनाई.इस मामले तुरंत रेल पुलिस के इंसपेक्टर सतिश पवार,के मार्गदर्शन में हवालदार अनिल जावले और पुलिस नायक शंकर ढाने एवं महाराष्ट्र सुरक्षा दल की महिला पुलिस मनीषा गायकवाड ने जाँच शुरू की, पहले टिटवाला रेल स्टेशन मास्तर को संपर्क कर उक्त घटनासे अवगत कराया.पर वही लोकल फिर से सीएसटी की और जाने के लिए निकली थी .वह लोकल डोम्बिवली रेल स्थानक में आने पर उसे रूकाकर, जाँच कर स्वेता राजे की वही जेवरातों वालि अमानत हासिल कर रेल पुलिस ने वापस लौटाई .जिसके लिए स्वेता राजे के साथ साथ सारे रेल महकमें में डोम्बिवली रेल पुलिस की वाहवाही हो रही है .
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List