responsibility towards
National 

मुंबई : पढ़े लिखे वर्ग को देश के प्रति अपने लगाव और जिम्मेदारी की भावना फिर से जगानी चाहिए - चीफ साइंटिस्ट श्रीधर वेम्बू

मुंबई : पढ़े लिखे वर्ग को देश के प्रति अपने लगाव और जिम्मेदारी की भावना फिर से जगानी चाहिए - चीफ साइंटिस्ट श्रीधर वेम्बू जोहो के फाउंडर और चीफ साइंटिस्ट श्रीधर वेम्बू ने कहा कि भारत के पढ़े लिखे वर्ग को देश के प्रति अपने लगाव और जिम्मेदारी की भावना फिर से जगानी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सच्चे राष्ट्रवाद के रूप में अपनी स्थानीय भाषाओं और क्षेत्रीय पहचान को अपनाएं। उन्होंने कहा कि भारत का विकास सिर्फ आर्थिक प्रगति पर नहीं, बल्कि देशभक्ति की भावना पर भी निर्भर करता है। 
Read More...

Advertisement