Mumbai-Agra
National 

मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर वैन और कार में टक्कर के बाद लग गई आग; दो लोग जिंदा जल गए  

मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर वैन और कार में टक्कर के बाद लग गई आग; दो लोग जिंदा जल गए   इंदौर जिले के बडगोंदा थाना क्षेत्र के नांदेड़ ब्रिज पर बुधवार देर रात तेज रतार ने चार जिंदगियां छीन लीं। मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर वैन और कार में टक्कर के बाद वैन में आग लग गई। दो लोग जिंदा जल गए। हादसे में अन्य दो की मौत हुई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि घटना करीब 11 बजे की है। मानपुर से महू की ओर जा रही एक कार डिवाइडर पार कर सामने से आ रही वैन पर पलट गई। 
Read More...

Advertisement