more than 90 percent of seats are booked.
National 

पूर्णिया : त्योहारी सीजन में पूर्णिया एयरपोर्ट एयरलाइंस कंपनियों को  करा रही है फीलगुड; औसतन 90 फीसद से अधिक सीटें बुक

पूर्णिया : त्योहारी सीजन में पूर्णिया एयरपोर्ट एयरलाइंस कंपनियों को  करा रही है फीलगुड; औसतन 90 फीसद से अधिक सीटें बुक हाल ही में शुरू हुआ पूर्णिया एयरपोर्ट एयरलाइंस कंपनियों को फीलगुड करा रही है। खासकर त्योहारी सीजन में यहां से उड़ान भरने वाले विमान लगातार फुल चल रहे हैं। पूर्णिया आने वाले और जाने वाले विमान में औसतन 90 फीसद से अधिक सीटें बुक हो रहे हैं। सोमवार को पूर्णिया एयरपोर्ट पर स्टार एयर और इंडिगो एयरलाइंस कंपनी की तीन-तीन फ्लाइट का कोलकाता और अहमदाबाद के लिए आगमन और प्रस्थान हुआ।
Read More...

Advertisement