-Nalganga
Maharashtra 

मुंबई : 15 अक्तूबर तक सौंपें वैंगंगा-नलगंगा नदी जोड़ परियोजना की रिपोर्ट- फडणवीस

मुंबई : 15 अक्तूबर तक सौंपें वैंगंगा-नलगंगा नदी जोड़ परियोजना की रिपोर्ट- फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वैंगंगा-नलगंगा नदी जोड़ परियोजना की डीपीआर 15 अक्टूबर तक राज्य सरकार को सौंपी जाए। यह महत्वाकांक्षी परियोजना विदर्भ और मराठवाड़ा में पानी की किल्लत दूर करेगी और सिंचाई की गारंटी देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य इस परियोजना के लिए केंद्र से 25% फंडिंग मांगेगा। गोसीखुर्द से लोअर वर्धा तक का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है और अब पहले चरण को जल्द शुरू करने की तैयारी है।
Read More...

Advertisement