1.27 lakh seized
Mumbai 

पालघर : पुलिस का व्यापक ऑल आउट अभियान; 1.27 लाख रुपये का अवैध माल जब्त

पालघर : पुलिस का व्यापक ऑल आउट अभियान; 1.27 लाख रुपये का अवैध माल जब्त पुलिस ने जिलेभर में एक व्यापक ऑल आउट अभियान चलाकर कड़ा एक्शन लिया। पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनायक नरले के मार्गदर्शन में यह अभियान एकसाथ 16 पुलिस थानों की सीमाओं में अंजाम दिया गया। एक दिन में बड़ी कार्रवाई अभियान के दौरान 27 नाकाबंदी, 19 कोंबिंग ऑपरेशन किए गए। दारूबंदी कानून के तहत 14 प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने करीब 1.27 लाख रुपये का अवैध माल जब्त किया।
Read More...

Advertisement