Bhiwandi roads
Mumbai 

ठाणे-भिवंडी की सड़कें बनीं मौत का जाल... दो दिनों में तीन निर्दोषों की दर्दनाक मौत !

ठाणे-भिवंडी की सड़कें बनीं मौत का जाल... दो दिनों में तीन निर्दोषों की दर्दनाक मौत ! जिले की जर्जर सड़कों और बेकाबू भारी वाहनों ने मिलकर लोगों का जीना दूभर कर दिया है। गड्डों और लापरवाह व्यवस्था के कारण बीते दो दिनों में तीन निर्दोष लोगों की जान चली गई। लगातार हो रहे हादसों से नागरिकों में भय और आक्रोश व्याप्त है, जबकि शासन और प्रशासन खामोश बना हुआ है। पहला हादसा 21 अगस्त की रात साढ़े दस बजे भिवंडी के मोठा गांव, डोबिवली उड़ान पुल पर हुआ। कल्याण निवासी विश्वनाथ एकनाथ ठोके अपने मोटरसाइकिल से जा रहे थे। गहरे गड्ढे से बचने के प्रयास में उनका वाहन असंतुलित हुआ और पीछे से आ रहे कार ने उन्हें कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
Read More...

Advertisement