'Bandra-Worli
Mumbai 

'बांद्रा-वर्ली सी लिंक' पर चढ़े सिंगर यासिर देसाई; वायरल होने के बाद केस दर्ज

'बांद्रा-वर्ली सी लिंक' पर चढ़े सिंगर यासिर देसाई; वायरल होने के बाद केस दर्ज बांद्रा पुलिस ने संगीतकार और गीतकार यासिर देसाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मुंबई पुलिस ने सिंगर के खिलाफ BNS की धारा 285,281 और 125 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. सिंगर यासर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो है, जहां वह एक गाने की शूटिंग के लिए मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक की रेलिंग पर खड़े होकर शूट कर रहे हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद बांद्रा पुलिस जांच में जुट गई है.
Read More...

Advertisement