aggregator
Mumbai 

मुंबई: दो एग्रीगेटर कैब के ड्राइवरों के बीच मामूली झगड़ा खतरनाक स्टंट में बदल गया

मुंबई: दो एग्रीगेटर कैब के ड्राइवरों के बीच मामूली झगड़ा खतरनाक स्टंट में बदल गया शहर के एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल पर दो एग्रीगेटर कैब के ड्राइवरों के बीच मामूली झगड़ा एक खतरनाक स्टंट में बदल गया।इसमें एक ड्राइवर दूसरे की कैब के बोनट पर कूदकर अपनी जान बचाई तो वहीं दूसरी दूसरे ने हमले से बचने के लिए कैब को तेज गति से दौड़ा दिया है। जानकारी के अनुसार कैब में सवार ड्राइवर भीमप्रसाद महंतो (34) का झगड़ा जस्टिन जे (34) के साथ हुआ। महंतो ने हमले से बचने के लिए कैब दौड़ा दी। इस दौरान जस्टिन कैब के बोनल पर चिपका रहा। महतो वह वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर कई किलोमीटर तक गाड़ी चलाता रहा।
Read More...

Advertisement