cheating people
Mumbai 

विरार : डॉलर का लालच देकर ठगने वाला गिरफ्तार 

विरार : डॉलर का लालच देकर ठगने वाला गिरफ्तार  सस्ते अमेरिकी डॉलर के बदले लोगों को खाली कागज देकर ठगी करने वालों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है, वह विरार के एक व्यापारी से छह लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के बाद पिछले 11 महीने से फरार था। शिकायतकर्ता भावेश गुणवंतलाल बारोट विरार में रहते हैं, उनकी अंबिका ट्रेडर्स नाम से इलेक्ट्रिकल सामान की दुकान है। अपनी दुकान के पास आम बेचने वाले अब्दुल सईद ने बताया कि उसका दोस्त फैजुल सस्ते अमेरिकी डॉलर दे रहा था। तदनुसार, बारोट ने कांदिवली में उनसे मुलाकात की और मामले की पुष्टि की।
Read More...

Advertisement