conflict
Maharashtra 

महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे सरकार के इस फैसले को बदला... शिवसेना-बीजेपी में बढ़ेगी तकरार?

महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे सरकार के इस फैसले को बदला...  शिवसेना-बीजेपी में बढ़ेगी तकरार? सीएम फडणवीस ने मंत्रियों के ओएसडी और निजी सचिव के मामले में भी सख्त रुख अपनाया है.  मंत्रियों के ओएसडी और सचिव की नियुक्त के लिए 125 नाम भेजे गए थे, जिसमें सीएम ने 109 नामों को मंजूरी दी है जबकि 16 नामों को रोक दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि वह किसी दलाल को यह जिम्मेदारी नहीं देंगे. इन नामों में कुछ ऐसे नाम है जिनके सुझाव को एकनाथ शिंदे की शिवसेना की ओऱ से भी गए थे. इस फैसले की उद्धव ठाकरे गुट ने भी तारीफ की थी. शिवसेना  यूबीटी ने कहा था कि फडणवीस राज्य के शासन में अनुशासन लाने के लिए मजबूत कदम उठा रहे हैं.  सीएम फडणवीस ने भ्रष्टाचार के नाले की सफाई शुरू कर दी है.
Read More...

Advertisement