A builder in Bandra was cheated of Rs 63 crores by creating fake documents
Mumbai 

फर्जी दस्तावेज बनाकर बांद्रा में एक बिल्डर से 63 करोड़ की धोखाधड़ी 

फर्जी दस्तावेज बनाकर बांद्रा में एक बिल्डर से 63 करोड़ की धोखाधड़ी  एक कंपनी के निदेशक ने फर्जी दस्तावेज बनाकर बांद्रा में एक बिल्डर से 63 करोड़ की धोखाधड़ी की । इस मामले में सेठिया इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी समेत उसके निदेशक वसंतराज सेठिया (उम्र 58 वर्ष), तत्कालीन निदेशक अक्षय कोठारी (उम्र 60 वर्ष), रितेश ओम्बालकर (उम्र 43 वर्ष) के खिलाफ खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद अपराध को आर्थिक अपराध शाखा के अंतर्गत वर्गीकृत कर दिया गया है.
Read More...

Advertisement