Rs 273 crore
Mumbai 

273 करोड़ रुपये खर्च के बावजूद सड़कों पर गड्ढे... ठोस कदम उठाना नगर निगम की जिम्मेदारी - हाई कोर्ट 

273 करोड़ रुपये खर्च के बावजूद सड़कों पर गड्ढे... ठोस कदम उठाना नगर निगम की जिम्मेदारी - हाई कोर्ट  मुंबई की कुल 2050 किमी सड़कों में से 1,224 किमी सड़कें कंक्रीट की हो चुकी हैं और 356 किमी सड़कें निर्माणाधीन हैं। नगर निगम की ओर से कोर्ट को यह भी बताया गया कि काम संतोषजनक नहीं होने के कारण 389 किमी सड़कों का ठेका रद्द कर दिया गया और नया टेंडर जारी किया गया. नगर निगम ने यह भी दावा किया कि कंक्रीटीकरण का काम प्रगति पर है और तय समय में पूरा कर लिया जाएगा. साखरे ने इस आरोप का खंडन किया कि मुंबई में केवल पांच प्रतिशत सड़कें ही कंक्रीट की बनी हैं।
Read More...

Advertisement