Hindi News
Mumbai 

पालघर में झगड़े के बाद पत्नी की हत्या... मजदूर पति गिरफ्तार

पालघर में झगड़े के बाद पत्नी की हत्या... मजदूर पति गिरफ्तार पालघर में झगड़े के बाद अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 44 वर्षीय एक ईंट भट्ठा मजदूर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार-शनिवार की रात मजदूर ने अपनी पत्नी की हत्या की थी. यह मामला वाडा तालुका के अंबिस्टे गांव की है. एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी में अक्सर घरेलू मुद्दों को लेकर झगड़ा होता रहता था. पत्नी पति के विवाहेतर संबंध को लेकर उसका विरोध करती थी. इस कारण दोनों के बीच विवाद होता था. साथ ही वह अपने पति के शराब पीने की आदत से परेशान थी.
Read...
Mumbai 

मुंबई में 22000 झोपड़ों पर है पहाड़ी खिसकने का खतरा... इन झोपड़ों में रहते हैं 1 लाख लोग

मुंबई में 22000 झोपड़ों पर है पहाड़ी खिसकने का खतरा... इन झोपड़ों में रहते हैं 1 लाख लोग मनपा ने जिऑलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के जरिए 74 ऐसे खतरनाक स्थानों का सर्वे कराया था। इसमें से 46 स्थानों पर तत्काल सुरक्षा उपाय करने की सिफारिश की गई थी। इन स्थानों पर सुरक्षा उपाय किए जाए यह मांग बीएमसी डिजास्टर डिपार्टमेंट ने राज्य सरकार के मदद एवं पुनर्वसन विभाग को लिखा था अब तक डीपीडीसी निधि से यह कार्य किया जा रहा है।
Read...
Mumbai 

वसई-विरार में अघोषित पानी कटौती... गर्मी की मार के साथ पानी कटौती ने वसईकर की बढ़ा दी समस्या

वसई-विरार में अघोषित पानी कटौती... गर्मी की मार के साथ पानी कटौती ने वसईकर की बढ़ा दी समस्या वसई-विरार शहर के निवासी दीपक शर्मा बताते हैं की बेघर लोगों के बच्चे को पानी की सप्लाई करने वाली पाइप लाइन के लिंकेज से पानी भरना पड़ता है । पशु प्रेमी राकेश सिंह बताते हैं कि सबसे अधिक परेशानी बेजुबान जानवरों को होती है। शहर में हजारों की संख्या में बिल्ली और कुत्ते उनके पीने के पानी की कोई सार्वजनिक व्यव्यवस्था नहीं हैं। पानी पूरौठा के अधिकारी सुरेंद्र ठाकरे का कहना है कि शहर में जगह- जगह पर पाइप लिंकेज है, जिस के मरम्मत का काम चालू है, जल्द ही सारे पानी पाइप लिकेज ठिक हो जाएंगे, तो शहर में सूचार रूप से पानी की सप्लाई आएगी।
Read...
Mumbai 

मनपा आयुक्त भूषण गगरानी का अधिकारियों को निर्देश... लोगों से बढ़ाएं संपर्क

मनपा आयुक्त भूषण गगरानी का अधिकारियों को निर्देश... लोगों से बढ़ाएं संपर्क मनपा आयुक्त ने उपायुक्त को विशेष रूप से निर्देश दिया कि उपायुक्त खुद सहायक आयुक्त के साथ समन्वय बिठाएं और लोगों की शिकायत का निपटारा करें। मनपा आयुक्त भूषण गगरानी की बैठक में अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी जोशी, अमित सैनी, अभिजीत बांगर, सुधाकर शिंदे सहित सभी सह आयुक्त और उपायुक्त सहायक आयुक्त उपस्थित थे। गगरानी ने बैठक में कहा कि इस बैठक के आयोजन के पीछे का उद्देश्य समन्वय में आने वाली कठिनाइयों के साथ-साथ नव विचारों पर चर्चा की जाएगी ।
Read...

About The Author