मुंबई : सबा खान की शिवसेना UBT में एंट्री, मुंबई राजनीति में एकता का संदेश
Mumbai: Saba Khan's entry into Shiv Sena UBT, a message of unity in Mumbai politics
By: Online Desk
On
नवनिर्वाचित पार्षद सबा खान का बुर्का पहनकर शिवसेना भवन पहुंचना मुंबई की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है. शिवसेना UBT में सबा खान की एंट्री के बाद उन्होंने पार्टी को लेकर अपनी राय रखी.
मुंबई : नवनिर्वाचित पार्षद सबा खान का बुर्का पहनकर शिवसेना भवन पहुंचना मुंबई की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है. शिवसेना UBT में सबा खान की एंट्री के बाद उन्होंने पार्टी को लेकर अपनी राय रखी.
सबा खान ने साफ किया कि शिवसेना एक धर्म-जाति नहीं मानने वाली और सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके चुनाव क्षेत्र मुंब्रा में लोगों ने हिंदू-मुस्लिम नहीं देखा, बल्कि काम और भरोसे को चुना.


