पट्टी : पूर्व कांग्रेसी सरपंच के बेटे ने एक मौजूदा पंचायत सदस्य की गोली मारकर कर दी हत्या
Patti: A sitting Panchayat member was shot dead by the son of a former Congress Sarpanch.
तरनतारन जिले के पट्टी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव ढगाना में ट्रैक्टर पर लगे डेक पर पटाखे फोड़ने और गाने बजाने को लेकर हुए झगड़े में एक पूर्व कांग्रेसी सरपंच के बेटे ने एक मौजूदा पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए मनदीप कौर के पति मनजिंदर सिंह ने बताया कि देर रात दिवाली होने के कारण उनके बच्चे बाहर गली में पटाखे फोड़ रहे थे. उन्होंने आगे बताया कि इसी दौरान उनके घर के पास रहने वाले एक पूर्व कांग्रेसी सरपंच का बेटा सुखविंदर सिंह उर्फ गग्गी, जो ट्रैक्टर पर लगे डेक पर बैठा था और बाद में नशे की हालत में उनके बच्चों के पास आया और उन्हें गालियां देने लगा.
पट्टी : तरनतारन जिले के पट्टी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव ढगाना में ट्रैक्टर पर लगे डेक पर पटाखे फोड़ने और गाने बजाने को लेकर हुए झगड़े में एक पूर्व कांग्रेसी सरपंच के बेटे ने एक मौजूदा पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए मनदीप कौर के पति मनजिंदर सिंह ने बताया कि देर रात दिवाली होने के कारण उनके बच्चे बाहर गली में पटाखे फोड़ रहे थे. उन्होंने आगे बताया कि इसी दौरान उनके घर के पास रहने वाले एक पूर्व कांग्रेसी सरपंच का बेटा सुखविंदर सिंह उर्फ गग्गी, जो ट्रैक्टर पर लगे डेक पर बैठा था और बाद में नशे की हालत में उनके बच्चों के पास आया और उन्हें गालियां देने लगा.
जब आरोपी घर से लाया राइफल निकालकर
इस पर मनदीप कौर ने सुखविंदर सिंह को वहां से जाने और उन्हें पटाखे फोड़ने दे ये कहा. इस पर सुखविंदर सिंह गुस्सा हो गया और भागकर अपने घर गया. वह अपने घर से राइफल निकालकर लाया और उनकी पत्नी मनदीप कौर को गोली मार दी, जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

