काशिमीरा : पुलिस की गिरफ्त में सोने के गहने चुराने वाले...
Kashimira: Gold ornaments thieves arrested by police...
मिरारोड निवासी महिला ने काशिमीरा पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता महिला ने शिकायत में दर्ज कराया था की उनके विजय पार्क स्थित घर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने कपाट में से गोदरेज कंपनी की तिजोरी चोरी की है। इस तिजोरी में 428.674 मिलीग्राम वजन के सोने के गहने थे। इन गहनों की किमत 40 लाख 2 हजार 740 रुपए है।
काशिमीरा : मिरारोड निवासी महिला ने काशिमीरा पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता महिला ने शिकायत में दर्ज कराया था की उनके विजय पार्क स्थित घर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने कपाट में से गोदरेज कंपनी की तिजोरी चोरी की है। इस तिजोरी में 428.674 मिलीग्राम वजन के सोने के गहने थे। इन गहनों की किमत 40 लाख 2 हजार 740 रुपए है।
शिकायत मिलने के बाद मिरा भायंदर, वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त मधुकर पांडेय, अपर पुलिस आयुक्त दत्रातय शिंदे, परिमंडल 1 के पुलिस उप आयुक्त प्रकाश गायकवाड़, मिरारोड विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. विजय कुमार मराठे, काशिमीरा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कांबले, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक रणजीत आंधले के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस निरीक्षक योगेश काले और उनकी टीम ने इस मामले में जांच करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजस्थान के जोधपुर निवासी कैलास भगत पटेल एवं मिरारोड निवासी मयुर राजकुमार रल्हाण है। पुलिस ने इनके पास से चोरी हुए गहनों में से 35 लाख 1 हजार 588 रुपए के गहनों के अलावा गोदरेज की तिजोरी एवं इसको काटने मे प्रयोग किए गए कटर मशीन बरामद की हैं।

