मुंबई : मालाड में वेश्यावृत्ति का खुलासा... 14 बांग्लादेशी महिलाओं को कराया मुक्त
Mumbai: Prostitution exposed in Malad... 14 Bangladeshi women freed
मालाड के मालवणी इलाके में कुछ विदेशी महिलाएं वेश्यावृत्ति के धंधे में जबरन लगाई जा रही हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दो महिलाओं को छुड़ाया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि उन्हें अच्छे पैसे और मेडिकल सेक्टर में नौकरी दिलवाने के नाम पर अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत लाया गया था।
मुंबई : मेडिकल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बांग्लादेश से लाई गई महिलाओं को मुंबई में जबरन देह व्यापार में धकेलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जोन 11 की पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 14 बांग्लादेशी महिलाओं को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया है और आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को सूचना मिली कि मालाड के मालवणी इलाके में कुछ विदेशी महिलाएं वेश्यावृत्ति के धंधे में जबरन लगाई जा रही हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दो महिलाओं को छुड़ाया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि उन्हें अच्छे पैसे और मेडिकल सेक्टर में नौकरी दिलवाने के नाम पर अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत लाया गया था।

