ईरान ने दागी मिसाइल... अमेरिकी दूतावास बन गया निशाना, बिल्डिंग को बड़ा नुकसान
Iran fired a missile... American embassy became the target, major damage to the building
1.jpg)
इजरायल और ईरान के बीच तनाव और हमलों का सिलसिला सोमवार सुबह तक जारी रहा. दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन से हमले करते रहे. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर ईरान ने अमेरिका या उसके किसी भी हित पर हमला किया तो उसे अमेरिकी सेना की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा जैसा पहले कभी नहीं हुआ.
ईरान : ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष के चौथे दिन आज सोमवार (16 जून, 2025) को एक ईरानी मिसाइल हमले की चपेट में अमेरिका का तेल अवीव स्थित दूतावास कार्यालय आ गया. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. अमेरिका के इजरायल में राजदूत माइक हकाबी ने एक्स पर बताया कि दूतावास ऑफिस के पास मिसाइल का धमाका हुआ, जिससे हल्का नुकसान हुआ है.
उन्होंने कहा कि धमाके की आवाज और कंपन से आसपास के इलाकों में हलचल मच गई, लेकिन किसी को चोट नहीं आई. फिलहाल, अमेरिकी दूतावास और कांसुलेट को बंद रखा गया है. वहां अभी भी 'Shelter-in-Place' निर्देश जारी हैं, यानी सभी लोगों को अपने स्थान पर ही सुरक्षित रहने को कहा गया है.
इजरायल और ईरान के बीच तनाव और हमलों का सिलसिला सोमवार सुबह तक जारी रहा. दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन से हमले करते रहे. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर ईरान ने अमेरिका या उसके किसी भी हित पर हमला किया तो उसे अमेरिकी सेना की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा जैसा पहले कभी नहीं हुआ.
ट्रंप ने शनिवार को Truth Social पर लिखा, "आज रात ईरान पर हुए हमले से अमेरिका का कोई लेना देना नहीं है, लेकिन अगर ईरान ने किसी भी रूप में हम पर हमला किया तो हम पूरी ताकत से जवाब देंगे." उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका चाहे तो ईरान और इजरायल के बीच एक समझौता कराकर इस खूनी संघर्ष को खत्म कर सकता है.