मुंबई : शिवसेना (उबाठा) शाखा प्रमुखों की बंद कमरे में हुई बैठक...
Mumbai: Shiv Sena (Ubatha) branch chiefs held a closed door meeting...
सूत्र ने ठाकरे के हवाले से कहा कि शाखा प्रमुख और निचले स्तर के अन्य कार्यकर्ता पार्टी की मुख्य ताकत हैं तथा उनकी एकता एवं ताकत के कारण ही संगठन ने अतीत में मुंबई में चुनाव जीते हैं. सूत्र ने ठाकरे के हवाले से कहा, “नगर निगम चुनाव के लिए एकता जरूरी है.
मुंबई : शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पाला बदलने के लिए पैसों के प्रलोभन में न आएं और मुंबई की खातिर एकजुट रहें. यह टिप्पणी महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) समेत विभिन्न स्थानीय और नगर निकायों के चुनावों से पहले आई है.
संभवत: इस वर्ष के आखिर में इन निकायों के चुनाव हो सकते हैं. जून 2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विद्रोह होने के बाद शिवसेना विभाजित हो गई थी, परिणामस्वरूप ठाकरे के नेतृत्व वाली तत्कालीन महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई. पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि ठाकरे ने मुंबई में शिवसेना (उबाठा) शाखा प्रमुखों की बंद कमरे में हुई बैठक को संबोधित किया.
सूत्र ने ठाकरे के हवाले से कहा कि शाखा प्रमुख और निचले स्तर के अन्य कार्यकर्ता पार्टी की मुख्य ताकत हैं तथा उनकी एकता एवं ताकत के कारण ही संगठन ने अतीत में मुंबई में चुनाव जीते हैं. सूत्र ने ठाकरे के हवाले से कहा, “नगर निगम चुनाव के लिए एकता जरूरी है.
आपको पाला बदलने के लिए पैसों की पेशकश की जा सकती है. कितने समय तक के लिए ये पैसे काफी होंगे? जो लोग उद्धव ठाकरे और शिवसेना को खत्म करना चाहते हैं, उनके दिमाग में सिर्फ धंधे का नजरिया है. वे मुंबई को बेचना चाहते हैं और इसे कॉरपोरेट को सौंपना चाहते हैं.”
Comment List