कराड: मंत्री आशीष शेलार ने यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे को जमकर फटकार लगाई
Karad: Minister Ashish Shelar lashed out at UBT leader Aditya Thackeray
By: Online Desk
On

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले पक्ष और विपक्ष में जनता का समर्थन का पाने की होड़ लगी है। इस बीच शिवेसना यूबीटी पक्ष पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ रहा है। इसके जवाब में महायुति भी लगातार विपक्ष पर कटाक्ष कर रही है। इस बीच मंत्री आशीष शेलार ने यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे को जमकर फटकार लगाई है। आशीष शेलार ने शिवसेना यूबीटी को निशाना बनाते हुए कहा महाराष्ट्र की राजनीति में सबसे बड़ी बेईमानी उद्धव ठाकरे ने की है और संजय राउत इसके मुख्य कारण हैं।
कराड: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले पक्ष और विपक्ष में जनता का समर्थन का पाने की होड़ लगी है। इस बीच शिवेसना यूबीटी पक्ष पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ रहा है। इसके जवाब में महायुति भी लगातार विपक्ष पर कटाक्ष कर रही है। इस बीच मंत्री आशीष शेलार ने यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे को जमकर फटकार लगाई है। आशीष शेलार ने शिवसेना यूबीटी को निशाना बनाते हुए कहा महाराष्ट्र की राजनीति में सबसे बड़ी बेईमानी उद्धव ठाकरे ने की है और संजय राउत इसके मुख्य कारण हैं। फिर भी उद्धव ठाकरे को ‘महाराष्ट्र का बेईमान’ का खिताब दिया जाना चाहिए, ऐसी कड़ी आलोचना भाजपा नेता और राज्य के सांस्कृतिक मंत्री आशीष शेलार ने की।
आदित्य ठाकरे को लगाई फटकार
राज्य के सांस्कृतिक मंत्री आशीष शेलार ने आदित्य ठाकरे को भी जमकर फटकार लगाई। आशीष शेलार ने आदित्य ठाकरे को फटकार लगाते हुए कहा स्वार्थ के लिए हजारों पेड़ों की कटाई करने वालों को दूसरों पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है। कराड में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष और विधायक डॉ. अतुल भोसले तथा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम पावसकर भी उपस्थित थे।
आदित्य ठाकरे को नहीं कोई अधिकार
मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि आदित्य ठाकरे ने पर्यावरण मंत्री रहते हुए मुंबई में सबसे ज्यादा पेड़ों की कटाई की। इस पेड़तोड़ से महापालिका के विकास को अधिकतम लाभ हो, इसके लिए हर साल 6 से 7 हजार पेड़ काटे जाते हैं। ऐसे लोगों को दूसरों पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, यह कड़वा सच शेलार ने कह दिया।