मुंबई : लोकल को 15-डिब्बों का करने का हो रहा प्रयास

Mumbai: Efforts are being made to make the local train 15-coach

मुंबई : लोकल को 15-डिब्बों का करने का हो रहा प्रयास

भाजपा नेता किरीट सोमैया मध्य रेलवे के मुख्यालय पहुंचे थे। वहां उन्होंने जीएम और डीआरएम से मुलाकात की। पूछे  जाने पर उन्होंने  बताया कि हमने मुंब्रा ट्रेन दुर्घटना पर चर्चा की।

मुंबई : भाजपा नेता किरीट सोमैया मध्य रेलवे के मुख्यालय पहुंचे थे। वहां उन्होंने जीएम और डीआरएम से मुलाकात की। पूछे  जाने पर उन्होंने  बताया कि हमने मुंब्रा ट्रेन दुर्घटना पर चर्चा की।

 

Read More मुंबई :  कारोबार बढ़ाने के लिए लोन देने का वादा; व्यापारी से ₹29 लाख की ठगी 

डीआरएम ने उनसे  कहा कि कलवा-मुंब्रा-दिवा सेक्शन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इनमें 15-डिब्बों वाली और स्वचालित दरवाजा बंद करने वाली प्रणाली से लैस ट्रेनें शुरू करना शामिल है।
 

Read More BEST क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में ठाकरे भाइयों की करारी हार, गठबंधन एक भी सीट नहीं जीत सका

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News