मुंबई: 'सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान!' - मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

Mumbai: 'Listen son Pakistan, your father is India!' - Chief Minister Devendra Fadnavis

मुंबई: 'सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान!' - मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद बयानों का दौर जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लिखा है, 'सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान!' इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. बुधवार (14 मई) को मुंबई में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित 'तिरंगा रैली' में फडणवीस ने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की खुलकर सराहना की. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए ‘भारत माता की जय’ और ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जय’ के जयकारे लगाए. 

मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद बयानों का दौर जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लिखा है, 'सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान!' इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. बुधवार (14 मई) को मुंबई में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित 'तिरंगा रैली' में फडणवीस ने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की खुलकर सराहना की. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए ‘भारत माता की जय’ और ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जय’ के जयकारे लगाए. 

 

Read More महाराष्ट्र : वाइन उद्योग समूहों को 38 करोड़ 71 लाख रुपए का अनुदान मंजूर

हम न झुकेंगे, न रुकेंगे और न थकेंगे- फडणवीस
रैली में उन्होंने कहा, “हम इस तिरंगा रैली के माध्यम से भारतीय सेना के प्रति आभार प्रकट करने के लिए एकत्रित हुए हैं. ऑपरेशन सिंदूर ने हमारी सेना की असली ताकत दुनिया को दिखा दी है. हम न झुकेंगे, न रुकेंगे, न बिकेंगे और न थकेंगे.” इस रैली में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल रहे.
मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की भी कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, “पहलगाम हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. आतंकवाद को उसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा और मिल चुका है.”

Read More महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कांबली से की मुलाकात...

पहलगाम हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया था और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही थी. इसके बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया.

Read More महाराष्ट्र : आज कार्यालय तोड़ा है, कल घर में चोरी करेंगे - रोहित पवार

इस सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 4 से 5 दिनों तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही. दोनों ओर से गोलीबारी और ड्रोन हमले भी हुए. हालांकि बाद में आपसी सहमति से सीजफायर पर सहमति बनी, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में भारतीय सेना की रणनीति और साहस की जमकर सराहना हो रही है.

Read More संजय राउत के बीएमसी चुनाव से जुड़े बयान से माहौल गर्म