मुंबई : 'भारत से कमाकर पाकिस्तान की मदद' तुर्की कंपनी को कारोबार नहीं करने देंगे - मुरजी पटेल
Mumbai: 'Help Pakistan by earning from India' Turkish company will not be allowed to do business - Murji Patel
हाल ही में पाकिस्तान ने भारत पर कुछ हमले किए थे। खबर है कि इन हमलों में तुर्की ने पाकिस्तान की मदद की थी। उन्होंने पाकिस्तान को ड्रोन दिए थे। अब शिवसेना ने कहा है कि वे मुंबई में किसी भी तुर्की कंपनी को कारोबार नहीं करने देंगे। इससे भारत में तुर्की के बिजनेस को नुकसान हो सकता है।
सोमवार को शिवसेना नेता मुरजी पटेल कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों से मिले। उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट से कहा कि मुंबई एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग का जो काम एक तुर्की कंपनी को दिया गया है, उसे रद्द कर दिया जाए।
मुंबई : हाल ही में पाकिस्तान ने भारत पर कुछ हमले किए थे। खबर है कि इन हमलों में तुर्की ने पाकिस्तान की मदद की थी। उन्होंने पाकिस्तान को ड्रोन दिए थे। अब शिवसेना ने कहा है कि वे मुंबई में किसी भी तुर्की कंपनी को कारोबार नहीं करने देंगे। इससे भारत में तुर्की के बिजनेस को नुकसान हो सकता है।
सोमवार को शिवसेना नेता मुरजी पटेल कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों से मिले। उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट से कहा कि मुंबई एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग का जो काम एक तुर्की कंपनी को दिया गया है, उसे रद्द कर दिया जाए।
समझौता रद्द करने की मांग
मुरजी पटेल ने कहा, 'तुर्की ने पाकिस्तान को ड्रोन देकर भारत पर हमला करवाया। हम मुंबई में किसी भी तुर्की कंपनी को कारोबार नहीं करने देंगे। हमने MIAL के CEO से कहा है कि वे तुर्की कंपनी के साथ समझौता रद्द करें। उन्होंने हमें दस दिनों में ऐसा करने का भरोसा दिया है।'
मुरजी पटेल ने आगे कहा, 'मुंबई एयरपोर्ट पर 70% ग्राउंड-हैंडलिंग का काम तुर्की की कंपनी सेलेबी NAS एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया कर रही है। हमने MIAL से कहा है कि हम उन्हें (तुर्की कंपनी) भारत से पैसा कमाने और फिर उस पैसे का इस्तेमाल पाकिस्तान की मदद करने के लिए नहीं करने देंगे। हमने उन्हें दस दिन का समय दिया है।'ग्राउंड-हैंडलिंग का मतलब है एयरपोर्ट पर विमानों और यात्रियों से जुड़े काम, जैसे सामान चढ़ाना-उतारना।
Comment List