ट्रस्टी से मैनेजिंग ट्रस्टी की नियुक्ति के बाद हाजी अली दरगाह पर सुहैल खांडवानी द्वारा मित्रों के लिए मध्य रात्रि सेहरी का आयोजन
After Appointment from Trustee to Managing Trustee, Suhail Khandwani organized Midnight Sehri for friends at Haji Ali Dargah
पहले ट्रस्टी के मित्रों और अब ट्रस्टी द्वारा आयोजित की गई सेहरी पार्टी, क्या हाजी अली दरगाह परिसर आधी रात को किराए पर दिया जह रहा है ?
मुंबई : मुंबई के माहिम दरगाह के मैनेजिंग ट्रस्टी और हाजी हाली दरगाह ट्रस्ट के ट्रस्टी से मैनेजिंग ट्रस्टी की नियुक्ति के बाद हाजी अली दरगाह पर सुहैल खांडवानी द्वारा मित्रों के लिए मध्य रात्रि सेहरी का आयोजन इतवार कि रात को किया गया।
सेहरी कि दवात नेता और उनके प्रिय मित्रों को दवात का न्योता भेजा गया था । पहली बार मध्य रात्री को दरगाह के आंगन में में दावत रखी गयी थी । दरगाह में रोशनी आलीशान सजावट की गई थी ।
दावत की ख़ुशी इस बात कि थी क्यों कि माहिम दरगाह के मैनेजिंग ट्रस्टी और हाजी हाली दरगाह ट्रस्ट के ट्रस्टी से मैनेजिंग ट्रस्टी की नियुक्ति होने कि ख़ुशी पर थी । सेहरी में Aimim ,कांग्रेस के नेता , शिव सेना उद्धव गट के काफी नेता शिरकत किए थे । लोगो मे उनके करीबी लोगों दावत का न्योता दिया गया था । समुन्द्र के केंद्र में हाजी अली दरगाह के है अजु बाजू समुन्दर और मध्य रात सेहरी होना एक सूंदर स्पॉट है जहा सेहरी का लुफ्त अलग कि होना था ।
Comment List