मुंबई : गोरेगांव में प्रेमी से शादी करने के लिए पत्नी ने रची साजिश, सोते हुए पति को मार डाला
Mumbai: In Goregaon, wife hatched a conspiracy to marry her lover, killed her sleeping husband
By: Online Desk
On
गोरेगांव इलाके में स्थित बंजारी पाड़ा में रहने वाली 28 वर्षीय रंजू चौहान ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों की मदद से अपने 36 वर्षीय पति चंद्रशेखर चौहान की हत्या कर दी. चंद्रशेखर फिल्म सेट पर काम करता था. घटना के बाद जब चंद्रशेखर बेहोशी की हालत में मिला तो उसे ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मुंबई : गोरेगांव इलाके में स्थित बंजारी पाड़ा में रहने वाली 28 वर्षीय रंजू चौहान ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों की मदद से अपने 36 वर्षीय पति चंद्रशेखर चौहान की हत्या कर दी. चंद्रशेखर फिल्म सेट पर काम करता था. घटना के बाद जब चंद्रशेखर बेहोशी की हालत में मिला तो उसे ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पहले तो रंजू ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और बताया कि उसका पति रात में ठीक था और सोने चला गया था. लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की और उसके कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो पूरा सच सामने आ गया. पुलिस को पता चला कि रात 1:30 बजे सोने की बात कहने के बावजूद रंजू ने कई फोन कॉल किए थे. जब इन कॉल्स की गहराई से जांच की गई तो पता चला कि इन नंबरों से लगातार बातचीत हो रही थी.
महिला ने अपना गुनाह कबूला
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो रंजू ने सच उगल दिया। उसने कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर चंद्रशेखर की हत्या की. महिला ने हत्या की पूरी योजना पहले से ही बना रखी थी. जब चंद्रशेखर सो रहा था, तब तीनों आरोपियों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया. इतना ही नहीं, महिला ने बैकअप के तौर पर लाठी और अन्य सामान भी तैयार रखा था ताकि अगर गला घोंटने से पति नहीं मरे तो अन्य तरीकों से उसे मार दिया जाए.
आरोपी प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस हत्या मामले में आरोपी पत्नी रंजू चौहान और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दूसरे आरोपी की पहचान 20 वर्षीय मोइनुद्दीन लतीफ खान के रूप में हुई है. हत्या के बाद से प्रेमी शाहरुख फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही शाहरुख को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

