महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हीटवेव की चेतावनी; कई क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस
Heatwave warning in many states including Maharashtra; Temperatures reach 40 degrees Celsius in many areas
By: Online Desk
On
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि गर्मी की शुरुआत होते ही पूर्वी और पश्चिमी भारत में भीषण गर्मी की स्थिति पैदा हो गई है. कई क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तक पहुंच गया. इस बीच मौसम विभाग ने महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है. वहीं पिछले साल इस तरह के हीटवेव की शुरूआत अप्रैल में हुई थी.
मौसम विभाग के अनुसार, बीते शनिवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
मुंबई: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि गर्मी की शुरुआत होते ही पूर्वी और पश्चिमी भारत में भीषण गर्मी की स्थिति पैदा हो गई है. कई क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तक पहुंच गया. इस बीच मौसम विभाग ने महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है. वहीं पिछले साल इस तरह के हीटवेव की शुरूआत अप्रैल में हुई थी.
मौसम विभाग के अनुसार, बीते शनिवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जबकि अकोला में 41.3 डिग्री, वर्धा में 41 डिग्री, अमरावती में 40.4 डिग्री, नागपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं ओडिशा के बौध में देश भर में सबसे ज्यादा तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस साल हीटवेव की शुरुआत जल्द
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बीते साल 5 अप्रैल को इतना तापमान दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा कि इस बार गंभीर हीटवेव की शुरुआत जल्दी हो गई है. कभी-कभी ऐसा होता है कि मार्च में इस तरह की स्थित बन जाती है. वरना आम तौर पर अप्रैल में ही इतना तापमान दर्ज किया जाता है. वहीं ओडिशा, सौराष्ट्र, कच्छ, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच है.
इन राज्यों में 40 तक पहुंचा पारा
जबकि गुजरात और मध्य प्रदेश के कई स्थानों और छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान दर्ज किया गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर वर्तमान तापमान सामान्य से काफी ऊपर (5.1 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक) है. गुजरात के अधिकांश स्थानों पर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और मराठवाड़ा के कई स्थानों पर और मध्य महाराष्ट्र के कुछ स्थानों पर सामान्य से काफी अधिक तापमान (3.1°C से 5°C) दर्ज किया जा रहा है.

