नवी मुंबई : रोड रेज के दौरान हेलमेट से मारकर किया राहगीर का मर्डर, दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज
Navi Mumbai: Pedestrian murdered by hitting with helmet during road rage, case registered against two unknown attackers
By Online Desk
On
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में रोड-रेज की घटना के दौरान एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस वारदात को दो अज्ञात दोपहिया वाहन सवारों ने अंजाम दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. नवी मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात खारघर में हुए हमले के संबंध में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.
नवी मुंबई : महाराष्ट्र के नवी मुंबई में रोड-रेज की घटना के दौरान एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस वारदात को दो अज्ञात दोपहिया वाहन सवारों ने अंजाम दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. नवी मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात खारघर में हुए हमले के संबंध में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. पीड़ित शिवकुमार रोशनलाल शर्मा, वाशी का निवासी था. उसकी उम्र 45 साल थी. घटना के वक्त वह बेलपाड़ा-उत्सव चौक रोड पर अपने दोपहिया वाहन से जा रहा था, तभी उसने कथित तौर पर स्कूटर सवार दो लोगों ने सामने से टक्कर मार दी.
पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि इस हरकत से नाराज होकर आरोपियों ने शिवकुमार रोशनलाल शर्मा का स्कूटर रोक लिया और उससे भिड़ गए. इसी दौरान उनमें से एक ने पीड़ित को पकड़ लिया, जबकि दूसरे ने उसके सिर पर हेलमेट से वार किया.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
11 Feb 2025 19:58:58
रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद मुंबई पुलिस उनके घर पहुंची है. कॉमेडियन समय रैना के शो...
Comment List