मार्च में हो सकता है मुंबई महानगरपालिका चुनाव

Mumbai Municipal Corporation elections may be held in March

मार्च में हो सकता है मुंबई महानगरपालिका चुनाव

महानगरपालिका (मनपा) चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित भाजपा के कई मंत्री कह चुके हैं कि इस वर्ष मनपा चुनाव कराए जाएंगे। ऐसे कयास हैं कि मनपा चुनाव फरवरी से मई के बीच कराए जा सकते हैं। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद चुनाव कराने में दो महीने का समय लगेगा है।

मुंबई : महानगरपालिका (मनपा) चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित भाजपा के कई मंत्री कह चुके हैं कि इस वर्ष मनपा चुनाव कराए जाएंगे। ऐसे कयास हैं कि मनपा चुनाव फरवरी से मई के बीच कराए जा सकते हैं। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद चुनाव कराने में दो महीने का समय लगेगा है। इसलिए मार्च में चुनाव कराए जा सकते हैं। जबकि भाजपा नेता मिहिर कोटेचा ने बताया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 दिन में संपन्न हो गया था। उसी तर्ज पर मनपा का चुनाव भी कराया जा सकता है।

फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। सुप्रीम कोर्ट सभी मामलों की संयुक्त रूप से सुनवाई कर रहा है। 8 जनवरी को इस मामले पर अगली सुनवाई होगी। मुंबई मनपा चुनाव के लिए बीएमसी केवरिष्ठ अधिकारी भी तैयारी में लग गए हैं। वार्डों का परिसीमन का नक्शा तैयार किया जा रहा है। हालांकि मनपा चुनाव 227 सीटों पर होगा या 236 सीटों पर होगा इसको लेकर पेंच फंसा हुआ है।

Read More आजाद मैदान स्थित मुंबई कांग्रेस कार्यालय पर हल्ला; कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में की तोड़फोड़

पिछले चुनाव में सीट आरक्षण
वर्ष 2017 में हुए बीएमसी चुनाव में 227 सीटों में से ओबीसी, एससी और एसटी को मिलाकर कुल 78 सीटें आरक्षित थीं। इसमें अकेले ओबीसी के लिए 61 सीटें आरक्षित थीं। इस चुनाव में ओबीसी समाज के कुल 73 नगरसेवक चुने गए थे। 15 सीटों पर अनुसूचित जाति और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रखी गई थीं।लेकिनइस बार उनका आरक्षण बदल जाएगा। ओबीसी कोटे पर फैसला होने के बाद होंगे चुनाव : बावनकुले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को कहा कि अगर उच्चतम न्यायालय जनवरी में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण पर अपना फैसला दे देता है तो राज्य में स्थानीय निकायों के लंबित चुनाव मार्च-अप्रैल 2025 में होंगे। बावनकुले ने नागपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ओबीसी के लिए कोटे पर सुनवाई जनवरी के पहले सप्ताह में अदालत में सूचीबद्ध है।

Read More पुणे आरपीएफ ने "ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते" के तहत 246 बच्चों को माता-पिता से मिलवाया

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन