नासिक में मंत्री ने बुलाई आपात बैठक, नितेश राणे आज निकालेंगे हिंदू जन आक्रोश मार्च
Minister called an emergency meeting in Nashik, Nitesh Rane will take out Hindu Jan Akrosh March today
नासिक : महाराष्ट्र के नासिक शहर में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर शनिवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर वहां के पालक मंत्री दादा भूसे ने आपात बैठक बुलाई है. हिंदू संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान नासिक शहर में दो गुटों के बीच जमकर पथरबाजी की घटना हुई थी.
नासिक : महाराष्ट्र के नासिक शहर में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर शनिवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर वहां के पालक मंत्री दादा भूसे ने आपात बैठक बुलाई है. हिंदू संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान नासिक शहर में दो गुटों के बीच जमकर पथरबाजी की घटना हुई थी. पुराने नासिक इलाके में हुए दंगों में पुलिस और नागरिक घायल हुए थे.
नासिक पुलिस को उपद्रवी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा था. फिलहाल, नासिक शहर में तनावपूर्ण माहौल है. पूरी रात शहर पुलिस का पहरा लगा रहा. शनिवार को भी पुलिस को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है. इस मामले में दोनों पक्षों के गुटों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
नितेश राणे निकालेंगे जन आक्रोश मार्च
नासिक में 16 अगस्त को हुई 2 गुटों के बीच हिंसा और पत्थरबाजी का मामला अभी थमा भी नहीं है कि आज बीजेपी विधायक नितेश राणे हिंदू जन आक्रोश मार्च निकालने का ऐलान किया है. वह शनिवार को 11 बजे ठाणे के उल्हासनगर में धर्मांतरण करने वाली कल्पना चौधरी के परिवार से मुलाकात करने के बाद पुलिस स्टेशन तक मार्च करेंगे.
नासिक बंद का विरोध के बाद हुई पत्थरबाजी
नासिक में हिंदुत्व संगठनों द्वारा शुक्रवार को बुलाए गए बंद के दौरान उपद्रव हुआ. दो गुटों के बीच एक-दूसरे पर पत्थर फेंके गए. दोनों पक्षों के लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. हिंसा और पत्थरबाजी की घटनाएं उस समय उठ खड़ी हुईं, जब नासिक में हिंदू समुदाय द्वारा बुलाए गए बंद का जबरदस्त विरोध हुआ. नासिक मेन रोड और पिंपल चौक इलाके में पत्थरबाजी हुई. बता दें कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने नासिक में बंद का आह्वान किया था.
इन इलाकों में दुकानें रहीं बंद
हिंदूवादी संगठनों के बंद के दौरान नासिक रोड परिसर के सुभाष रोड, देवलाली गांव स्टेशन रोड, डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर रोड, छत्रपती शिवाजी पुतला चौक परिसर, बिटको चौक मुक्तिधाम परिसर, जेलरोड, सिन्नर फाटा क्षेत्र में स्थित दुकानें बंद रंही. जबकि कुछ स्थानों पर जो दुकानें खुली हुई थीं, उन्हें हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने बंद करा दिया.

