महिम से 3 वर्षीय गुमशुदा बच्ची मिली मुंब्रा में
3 year old missing girl from Mahim found in Mumbra
By: Rokthok Lekhani
On

महिम से 3 वर्षीय गुमशुदा बच्ची मिली मुंब्रा में , मुंब्रा पुलिस ने महिम पुलिस को संपर्क किया और बच्ची को सौंप दिया इसके बाद महिम पुलिस आगे की जांच कर रही है
माहिम : माहिम में एक तीन वर्षीय बच्ची शनिवार को लापता हो गई थी , राजस्थान से एक अपने रिश्तेदारों को मिलने माहिम आए थे फिर माहिम दरगाह पर दर्शन करने गए थे , बच्ची अचानक ने लापता हुई इसकी शिकयत माहिम पुलिस थाने में दी गई थी ।
जिसके बाद आज मुंब्रा अलमास कॉलोनी में वह बच्ची एक स्थानिक व्यक्ति को मिली और उस व्यक्ति ने बच्ची को जब अकेला पाया तो उसने मुंब्रा पुलिस स्टेशन लाकर उस बच्ची की जानकारी दी जिसके बाद मालूम पड़ा यह बच्ची महिम से लापता है और फिर मुंब्रा पुलिस ने महिम पुलिस को संपर्क किया और बच्ची को सौंप दिया इसके बाद महिम पुलिस आगे की जांच कर रही है