नवी मुंबई शहर प्रथम महापौर संजीव नाईक के हाथों मोरबे धरणा बांध का जलपूजन संपन्न
Jalpujan of Morbe Dharna Dam completed at the hands of first Mayor of Navi Mumbai City Sanjeev Naik
By: Rokthok Lekhani
On

नवी (फिरोज सिद्दीकी )मुंबई शहराला को शुद्ध पेय जल उपलब्ध करने वाली मोरबे डॅम सौ प्रतिशत भर गई है । नई मुंबई मुंबईकरो की पानी को लेकर प्रश्न पर अब पूरी तरह से विराम लग गया है । मुंबई में भगवान गणेश के चरण पड़ते ही मेगराज जमकर बरसे ।जिससे चलते नई मुंबई मुंबई के प्रथम महापौर संजीव नाईक है । पूर्व महापौर सागर नाईक, सुधाकर सोनावणे, नगरसेवक शुभांगी पाटील, उषा भोईर उपस्थित
नई मुंबईकरों से महापौर संजीव नाईक ने पानी को जरूरत के हिसाब से खर्च करने का आहवान किया है ।