राशन कीट में छपे भगवान गणेश के चित्र का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान

Hindustan will not tolerate insulting the picture of Lord Ganesha printed in the ration card

राशन कीट में छपे भगवान गणेश के चित्र का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान

 

मुंबई (फिरोज सिद्दीकी) हाल ही में गणेश चतुर्थी त्योहार को देखते हुए राज्य की जनता के लिए राशनिंग दुकानों में प्लास्टिक के थैली में छपे भगवान गणेश का चित्र रास्ते में रेशनिंग उपभोगताओ द्वारा उपयोग के बाद रहवासीय परिसर की कचरा पेटी या सड़क में  इधर उधर पड़ा रहने का मामला उजागर होते है । सपा शिवाजीनगर तालुका कमिटी के कार्यकर्ताओ ने शिवाजीनगर सिगनल पर बड़ी संख्या में जमा होकर राज्य सरकार के राशनिंग कीट पर भगवान गणेश का चित्र लगाने को लेकर जमकर नारे बाजी कर विरोध जताया है । 
गौरतलब हो की विरोध प्रदर्शन के मुख्य आयोजन सपा शिवाजीनगर तालुका की ओर से अयोजन किया गया था । वहीं जम्मू जमीर कुरैशी ने कहा की भले ही हम मुसलमान है पर हम किसी भी धर्म का अपमान बर्दास्त नही करेंगे ।गणेश भगवान सिर्फ हिंदुओ के भगवान नहीं है बल्की हमारे लिए भी  सम्मानीय है ।

Read More मुंबई : `संग्रहिका` के रूप में हुआ डबल-डेकर बस का पुनर्जन्म 


हम भी सभी धर्मो का सम्मान करते है । राशनिंग उपभागताओ द्वारा इस गणेश भगवान का फोटो वाला थैली को सार्वजनिक स्थान पर न फेंकने की अपील हम सभी धर्म समुदाए की जनता से करते है । वहीं राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार से मान करते हुए कहते है की  राशनिंग कीट में लगे भगवान गणेश का प्रचार हेतु लगाया  फोटो हटाकर भगवान का अपमान होने से बचाया ।

Read More मुंबई : बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री ने किया हंगामा; टिकट परीक्षक के कार्यालय में तोड़फोड़ 


दूसरी ओर सपा युवा नेता इरफान खान ने कहा की भगवान का अपमान खुदा पर आकीदात रखने वाला मुस्लमान कभी भगवान गणेश का अपमान नही होने देगा । वही हम राज्य खाद्य आपूर्ति मंत्री का ध्यान आकृष्ट करवाकर कीट की थैली बदली करने की मांग करते है ।उपरोक्त अवसर पर सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ में शुमार जम्मू जमीर कुरैशी ,  युवाजन सभा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ,इरफान खान सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित हुए ।

Read More वसई विरार के सड़कों को गड्डों से मुक्त करने का कार्य अधर में...

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News