गोविंदा पाठक टीम ने हजरत मखदूम शाह बाबा दरगाह माहिम में अपनी सलामी पेश की
Govinda Pathak team presented their salute at Hazrat Makhdoom Shah Baba Dargah Mahim
By: Rokthok Lekhani
On

मुम्बई : जन्माष्टमी के अवसर पर मुंबई शहर ने एक अनूठी हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की। वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार गोविंदा पाठक टीम ने हजरत मखदूम शाह बाबा दरगाह, माहिम में अपनी सलामी पेश की, प्रबंध ट्रस्टी द्वारा टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।