ठाणे बंद फैक्ट्री में भीषण आग
Massive fire in Thane closed factory
By: Rokthok Lekhani
On

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बृहस्पतिवार को एक बंद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। नगर निकाय ने यह जानकारी दी है। ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि वाग्ले स्टेट में स्थित फैक्ट्री में दोपहर दो बजकर करीब 40 मिनट पर आग लगनी शुरू हुई और इसे एक घंटे में बुझा दिया गया। तडवी ने बताया, “कर्मियों के साथ दमकल के दो वाहनों को आग बुझाने के लिए तैनात किया गया था।’’ उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है।